Wednesday, 19 December 2018

अगर तुम साथ हो - I Will Never Leave You (Promise)



💝 💝 💝
pixabay

पल भर ठहर जाओ 
दिल ये संभल जाए 
कैसे तुम्हें रोका करूँ 
मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए 
आँखों में तुम को भरूं 
बिन बोले बातें तुमसे करूँ 
गर तुम साथ हो

अगर तुम साथ होतेरी नज़रों में है तेरे सपने 
तेरे सपनों में है नाराज़ी 
मुझे लगता है के बातें दिल की 
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी 
तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क है 
दर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है 
गर तुम साथ हो 
अगर तुम साथ हो 
pixabay
पलकें झपकते दी दिन ये निकल जाए 
बैठी बैठी भागी फिरूँ 
मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए 
आँखों एमीन तुम को भरूं 
बिन बोले बातें तुमसे करूँ 
गर तुम साथ हो 
अगर तुम साथ हो 
pixabay
तेरी नज़रों में है तेरे सपने 
तेरे सपनों में है नाराज़ी 
मुझे लगता है के बातें दिल की 
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी 
तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क है 
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
pixabay
अगर तुम साथ हो 
दिल ये संभल जाए 
अगर तुम साथ हो  
हर ग़म फिसल जाए 
अगर तुम साथ हो  
दिल ये निकल जाए 
अगर तुम साथ हो  
हर ग़म फिसल जाए

Promise You My Sweetheart I Will Never Leave 

You

💝 💝 💝


2 comments:

Unknown said...

Nice job

Ilu said...

Best song...

Post a Comment

 

My Valentine. Design By: SkinCorner